खोडरी में उल्टी दस्त से दो परिवार के पांच लोगों को इलाज के लिए भेजा गया कटघोरा

 तुमान विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत खोडरी का आश्रित मोहल्ला लहंगाबहरा में मुन्ना बिरहोर का दादी अम्मा का मौत हुआ था मौत के मिट्टी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आए हुए थे इस मौके पर भोलाराम बिहोर कोनकोना से आया हुआ था जिसे उल्टी दस्त चालू हुआ और घर में मुन्ना बिहोर की पत्नी कंचन बाई को भी उल्टी दस्त चालू हुआ और मोहल्ले के लालसाय गोंड के घर पहुंच गया उनके यहां भी तीन लोग हीरा कुंवर, बुधवारिया, और भवन सिंह, उल्टी दस्त से पीड़ित हुए किसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच जजमान सिंह, उप सरपंच समारु सिंह नेटी को हुआ तत्काल साप्ताहिक बाजार को बंद करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटोरी नगोई को सूचना किया गया मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ आज शिविर लगाकर पांच लोगों को 108 की मदद से कटघोरा भेजा गया


i

Post a Comment

Previous Post Next Post