सिंघिया में तालाब सुंदरीकरण के लिए 10 लाख रुपया स्वीकृति का भूमि पूजन किया गया तथा आश्रित मोहल्ला कर्रा स्कूल भवन के लिए 15 लाख स्वीकृति का भूमि पूजन किया गया*



तुमान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन कुमार जी के द्वारा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सिंघिया , कर्रा, और नंगोई बछेरा समस्त ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि के उपस्थित में सिंघिया में तालाब सुंदरीकरण के लिए 10 लाख रुपया स्वीकृति का भूमि। तथा आश्रित मोहल्ला कर्रा स्कूल भवन के लिए 15 लाख स्वीकृति का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सरपंच मनोज कुमार टेकाम, देवनारायण  डिक्सेना, उप सरपंच उमेश डिक्सेना, गंगा प्रसाद पटेल, विवेक मारकंडे, सरपंच ज्योति भूषण पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित।

Post a Comment

Previous Post Next Post