कोरबा जंगल के अंदर बड़ा बड़ा झाड़ को गडरते हुए बनाया जा रहा है खेत
कटघोरा वन मंडल के जटगा परिक्षेत्र अंतर्गत राजग्वालिन जंगल के अंदर
स्टाफ डैम के ऊपर बिझरा के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खेत बनाने का कार्य किया जा रहा है जिस स्थान पर खेत बनाया जा रहा है वहां पर कई बड़ा बड़ा झाड़ को जमीन के नीचे हिस्से पर झाड़ के चारों तरफ छिल्का निकालकर गडर कर छोड़ दिया गया है
जटगा वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी को आज तक जानकारी नहीं हुआ इसी कारण जंगल के अंदर खेत बनाने का कार्य किया जा रहा है और बड़ा-बड़ा झाड़ को गंडर कर छोड़ दिया गया है शासन द्वारा झाड़ लगाने का कई योजनाएं चलाया जा रहा है लेकिन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झाड़ मारने का काम किया जा रहा है
यह एक जांच का विषय है की जंगल के अंदर बड़ा बड़ा झाड़ को मारते हुए खेत बनाया जा रहा है और अधिकारी लोगों को भनक तक नहीं लगा
उच्च अधिकारियों बीट जांच करने पर ही पता चल पाएगा की कितना झाड़ गंडर कर छोड़ दिया गया है तत्काल जांच करते हुए जिस स्थान पर खेत बनाया जा रहा है वहां पर विभाग द्वारा पौधा रोपण कराया जाए ताकि जंगल सुरक्षित रहे और बड़ा-बड़ा झाड़ को गडरने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल को सुरक्षित बनाएं