बोईदा रासेयो ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान*


कोरबा  बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन के साथ शासन प्रशासन के प्रमुख आदेश पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज सघन स्वच्छता अभियान चलाया कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ स्वच्छता भी बहुत ही महत्वपूर्ण है विद्यालय के साथ-साथ आसपास को स्वच्छ रखने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं इकाई द्वारा विद्यालय परिसर में व सड़क किनारे सघन स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता चलते हुए कूड़ा करकट निदान किया गया साथ ही घांस उन्मूलन,प्लास्टिक,कचरा निदान किया गया ताकि आसपास का वातावरण पर्यावरण पूर्ण रूप से संतुलित एवं अनुकूलित हो साथ ही पौधारोपण हेतु सभी को प्रेरित किया गया इस अवसर पर लखन लाल बंजारे,राजेन्द्र कुमार नायक,देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,वीरेंद्र कुर्रे,भारती सिंह तोमर,निहारिका इमानुएल, सुनील कुमार मिश्रा,परमेश्वर राम मराठा,सेत कुमार सांड,किरण जांगड़े,श्यामा मरावी के साथ स्वयंसेवक उदय पटेल,अ़मन कुमार पटेल,नागेश्वर प्रसाद,ओमप्रकाश सोनवानी,लोकेश कुमार पटेल, सुजल कैवर्त,देवदास मानिकपुरी,दुर्गा पटेल, श्वेता पटेल,नंदिनी ओगे,रीना कैवर्त,हीना कंवर,मुस्कान ने अपना अहम सहभागिता दिया के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post