बैगा बसाहट कुबापारा में कलेक्टर ने चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की सुनी समस्याएं* *संशोधित वन अधिकार पत्र जारी करने के संबंध में एसडीएम को दिए निर्देश* *सभी परिवारों को अरहर और कोदो बीज मिनी किट का किया गया वितरण* *स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, एचबी जांच के साथ ही वितरीत किया गया दवाई*


गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के सुदुर वनांचल ग्राम पंचायत आमाडोब के बैगा बसाहट कुबापारा में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की समस्याएं सुनी और पीएम जनमन योजना के तहत सभी विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से संतृप्त होने की जानकारी ली। बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के प्रभावित लोरमी तहसील के विभिन्न गांवों से विस्थापित 22 बैगा परिवारों को लगभग 15 साल पहले कुबापारा में बसाया गया है। कलेक्टर ने कुबापारा में चौपाल लगाया और सभी परिवारों को एकत्रित कराकर उनसे मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आवास, जाति प्रमाण पत्र आदि समस्याओं और मांगों से संबंधित बात रखने कहा। 

कलेक्टर ने भरत बैगा सहित सभी 22 परिवारों की मांग पर उनके वन अधिकार पत्र में जिले का नाम मुंगेली लिखा है, को जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही करने के संबंध में वन अधिकार समिति से अनुमोदन कराकर प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी को भिजवाने जनपद सीईओ गौरेला को निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने पक्का सड़क निर्माण, कुंआ निर्माण, भूमि समतलीकरण, सौर सुजला योजना के तहत विद्युतीकरण, फैंसिंग, नेट कनेक्टिविटी आदि का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी बैगा परिवारों को 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी और 6 साल से उपर के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने की समझाईश दी। 

चौपाल में कृषि विभाग द्वारा सभी 22 बैगा परिवारों को अरहर और कोदो बीज का मिनी किट वितरीत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर बीपी, शुगर, एचबी जांच किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाई वितरीत किया गया। इस अवसर पर सरपंच आमाडोब श्रीमती सुरंजना आयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम ऋचा चंद्राकर, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जनपद सीईओ शुभा दामोदर मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के सुदुर वनांचल ग्राम पंचायत आमाडोब के बैगा बसाहट कुबापारा में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की समस्याएं सुनी और पीएम जनमन योजना के तहत सभी विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से संतृप्त होने की जानकारी ली। बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के प्रभावित लोरमी तहसील के विभिन्न गांवों से विस्थापित 22 बैगा परिवारों को लगभग 15 साल पहले कुबापारा में बसाया गया है। कलेक्टर ने कुबापारा में चौपाल लगाया और सभी परिवारों को एकत्रित कराकर उनसे मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आवास, जाति प्रमाण पत्र आदि समस्याओं और मांगों से संबंधित बात रखने कहा। 

कलेक्टर ने भरत बैगा सहित सभी 22 परिवारों की मांग पर उनके वन अधिकार पत्र में जिले का नाम मुंगेली लिखा है, को जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही करने के संबंध में वन अधिकार समिति से अनुमोदन कराकर प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी को भिजवाने जनपद सीईओ गौरेला को निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने पक्का सड़क निर्माण, कुंआ निर्माण, भूमि समतलीकरण, सौर सुजला योजना के तहत विद्युतीकरण, फैंसिंग, नेट कनेक्टिविटी आदि का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी बैगा परिवारों को 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी और 6 साल से उपर के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने की समझाईश दी। 

चौपाल में कृषि विभाग द्वारा सभी 22 बैगा परिवारों को अरहर और कोदो बीज का मिनी किट वितरीत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर बीपी, शुगर, एचबी जांच किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाई वितरीत किया गया। इस अवसर पर सरपंच आमाडोब श्रीमती सुरंजना आयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम ऋचा चंद्राकर, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जनपद सीईओ शुभा दामोदर मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post