स्कूल, आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण* *किचन शेड और भवन नवीनीकरण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश*


गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के आमाडोब पंचायत के भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र छोटकीरेवार और प्राथमिक शाला, नवीन आंगनबाड़ी केंद्र एवं बालक छात्रावास आमाडोब का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों में पाठ्यपुस्तक वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की कुल दर्ज संख्या एवं उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली तथा स्कूल परिसर में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर तथा पहाड़ा पढ़वाकर उनके ज्ञान के स्तर की परख भी की। उन्होंने शिक्षकों को समर्पण भाव से पढ़ाने और पालकों से संपर्क कर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, विभिन्न गतिविधियों, पोषण आदि का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने 50 सीटर आदर्श आदिवासी बालक आश्रम आमाडोब के शयन कक्षों, रसाई रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तैयार हो रहे मध्यान्ह भोजन एवं मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन एवं नाश्ता दिए जाने के बारे में पूछताछ की। उन्होंने किचन शेड का निरीक्षण किया तथा शेड पुराना होने के कारण नया किचन शेड का प्रस्ताव और टिन की छज्जा वाले पुराने भवन को समग्र शिक्षा योजना के तहत नवीनीकरण कराने के लिए प्रस्ताव भेजने जनपद सीईओ को निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post