क्षतिग्रस्त पुलियों का निरीक्षण कर शीघ्रता से मरम्मत कराने ठेकेदार एवं इंजीनियर को एसडीएम ने दिए निर्देश*


गौरेला पेंड्रा मरवाही, 4 जुलाई 2025/ बीते दिनों अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए पुलियों का निरीक्षण कर अनुविभागीय दण्डा अधिकारी पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर ने क्षति का जयजा लिया और आवश्यक सुधार एवं मरम्मत के लिए संबंधित ठेकेदार एवं इंजीनियर को निर्देश दिये। बताया गया है कि कोटमी खुर्द में कालेवा नाला के बहाव की वजह से रोड क्षतइग्रस्त हो गया है, जिसके सुधार के लिए ठेकेदार को लगाया गया है। इसी तरह जोगीसार में पुलिया पुरा टूट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा मरम्मत किया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। जोगीसार का कार्य पूर्ण होने के बाद बेलपत के पुलिया का भी सुधार किया जना है। एसडीम ने ठेकेदार और इंजीनियर को कार्य पूर्ण कर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post