कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन संपन्न


कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन 15 व 16 फरवरी क़ो मठपुरैना हाई स्कूल रायपुर में रखा गया, समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री मुकेश पुरी गोस्वामी शहीद राजीव पाण्डेय अवाडी,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी (प्रदेश महामंत्री आपक्स छत्तीसगढ़ ), अध्यक्ष राजा कौशल, संतोष निर्मलकर अध्यक्ष रायपुर जिला, कमलेश राजपूत सचिव बिलासपुर, डॉ. गणेश मिश्रा, संजय निर्मलकर  के आतिथ्य में संपन्न हुआ l प्रदेश भर से 120 रेफर शीप परीक्षा में भाग लिए व रेफरी क्लिनिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य रेफरी व निर्णायक की परीक्षा उत्तरीन किया, जिला कुड़ो संघ के सचिव कमलेश राजपूत नें बताया की सभी रेफरी क़ो विशेष प्रशिक्षण, खेल के नये नियम टेक्निकूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन 15 व 16 फरवरी क़ो मठपुरैना हाई स्कूल में रखा गया, समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री मुकेश पुरी गोस्वामी शहीद राजीव पाण्डेय अवाडी,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी (प्रदेश महामंत्री आपक्स छत्तीसगढ़ ), अध्यक्ष राजा कौशल, संतोष निर्मलकर अध्यक्ष रायपुर जिला, कमलेश राजपूत सचिव बिलासपुर, डॉ. गणेश मिश्रा, संजय निर्मलकर  के आतिथ्य में संपन्न हुआ l प्रदेश भर से 120 रेफर शीप परीक्षा में भाग लिए व रेफरी क्लिनिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य रेफरी व निर्णायक की परीक्षा उत्तरीन किया, जिला कुड़ो संघ के सचिव कमलेश राजपूत नें बताया की सभी रेफरी व निर्णायक क़ो खेल के नये नियम, टेक्निकल, स्कोरिंग से अवगत कराया गया, जो आगामी जिला से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे, सभी क़ो उप मुख्य मंत्री अरुण साव,अमर अग्रवाल विद्यालय बिलासपुर, महापौर पूजा विधानी, रजक पार्षद, किरण मंजीत गोस्वामी, पार्षद नें शुभकामनायें बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की l




Post a Comment

Previous Post Next Post