बोईदा विद्यालय ने किया विशेष कार्यशाला का आयोजन

  


तुमान

हरदीबाजार:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में आज छात्र हित को विशेष ध्यान में रखते हुए प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार नायक व विद्यालयीन शिक्षकों के मुख्य मार्गदर्शन में आज छात्रों के संपूर्ण सर्वांगीण विकास हेतु कक्षा नौवी से बारहवीं तक एक साथ विशेष क्लास लेते हुए नैतिक शिक्षा,गुड मैनर्स एंड बिहेवियर चेंज,व्यायाम, स्वास्थ्यगत शिक्षा,नशा मुक्ति यातायात नियम,स्वच्छता, बालिका शिक्षा,अनुशासन,प्रार्थना,अध्ययन अध्यापन,सत प्रतिशत उपस्थिति आदि विषयों पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि उत्कृष्ट अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ छात्रों के अंदर सही मायने में नैतिकता का भी आना आवश्यक है नाबालिक होने के कारण समझ परिपक्वता नहीं होने से गलतियां कर जाते हैं हमारा उद्देश्य है कि इनके अंदर अध्यापन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास व सर्वांगीण विकास हो ताकि भविष्य हेतु गुण दोष एवं समस्त पहलुओं पर उत्तम विचार के साथ नागरिकता का निर्माण हो सामाजिक कुरीतियों से दूर विद्यालयीन हित देश प्रेम राष्ट्र प्रेम का विकास हो साथ ही विद्यालय निगरानी समिति छात्र व छात्रा का बनाते हुए विद्यालय संरक्षण व हित की बात अपील की गई इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे,राजेन्द्र कुमार नायक,देवी दयाल सिंह,पुरुषोत्तम देवांगन, जितेंद्र कुमार नेटी,वीरेंद्र कुर्रे,भारती सिंह तोमर,परमेश्वर राम मराठा,सेत कुमार सांड,किरण जांगड़े,श्यामा मरावी के साथ स्वयंसेवक छात्र-छात्रा हिना कंवर,प्रतिभा पटेल,मुस्कान पटेल, शालिनी ओग्रे,प्रिया पटेल,दीक्षा पटेल,वर्षा कंवर, कविता नायक,संगीता यादव, कुसुमलता,तृप्ति जगत,दिव्या कश्यप,योशिका मरकाम, गीतांजलि मरावी,महक,सानिया कंवर,ज्योति कंवर,पूनम मरावी, ओमप्रकाश सोनवानी,महेंद्र कुमार पटेल,गौतम कुमार यादव, रूपेश जगत,लोकेश पटेल, आलेख पटेल,अमन कुमार पटेल,देवेंद्र कुमार आयाम, देवदास मानिकपुरी,यमन कुमार, राजेंद्र ओग्रे,नितेश मरावी, आर्यन कुमार ओग्रे,कमलेश कुमार पटेल,गगन पटेल,अमन ओग्रे,निलेश विश्वकर्मा आदि समिति के सदस्य ने अपना अहम सहभागिता दिया के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहेl 

Post a Comment

Previous Post Next Post