तुमान विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, बिंझरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस पहल ने उपस्थित सभी लोगों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिंझरा की सरपंच श्रीमती चंद्रिका देवी, एसएमडीसी अध्यक्ष श्री विष्णु यादव, सदस्य श्री विवेक मारकंडे, श्री लक्ष्मीकांत तिवारी, श्री सुरेश कुमार पोर्ते, श्रीमती रतना कोरचे, श्रीमती ममता पुलस्त, प्राचार्य श्री मनोज कुमार टंडन और विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण भी शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।